संदेश

जानकारी लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Business ka naya tarika, कम लागत में यह विजनेस करो, गांव हो या शहर, सभी जगह चलने वाला व्यवसाय, पांच हजार से लाखों कमाओ

चित्र
  Business ka naya tarika, कम लागत में यह विजनेस करो, गांव हो या शहर, सभी जगह चलने वाला व्यवसाय, पांच हजार से लाखों कमाओ  Small business ideas from home, business with five thousand, small business ideas from small town  पांच हजार रुपए से कौन बिजनेस शुरू करें। पांच हजार से शुरू करें और लाखों कमाओ। कम पूंजी निवेश कर अधिक कमाई के अवसर।  भारत विभिन्न धर्मों और धर्मावलंबियों का देश है। यहां महीनों की छोड़िए, हफ्ते हफ्ते पर्व त्योहार मनाए जाते हैं। इसलिए यहां पर्व त्योहार , पूजा पाठ से संबंधित छोटे बड़े व्यवसाय आसानी से संचालित होते हैं। इस आलेख में हमने ऐसे विजनेस पर चर्चा करेंगे जो बहुत कम पूंजी से शुरू कर एक बड़ा पूंजी खड़ा किया जा सकता है। तो आइए शुरू करते हैं विजनेस का एक नया तरीका। हमलोग देखते हैं कि प्रत्येक माह में कोई न कोई पर्व त्योहार अवश्य आता है और उसमें कितनी तरह की तैयारियां करनी पड़ती है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि प्रत्येक पर्व त्योहार में किसी न किसी देवी देवताओं की पूजा अवश्य की जाती है। जैसे सत्यनारायण भगवान की पूजा कथा तो होना बिल्कुल निश्चित ही है। अब यही से अपना बिज

अपनी शैक्षणिक योग्यता बढ़ाने के लिए परीक्षा में बैठने हेतु आवेदन पत्र लिखें।

 अपनी शैक्षणिक योग्यता बढ़ाने के लिए परीक्षा में बैठने हेतु आवेदन पत्र लिखें। मान लीजिए ,आप उत्तर प्रदेश सरकार में प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं। आप अपनी पदोन्नति के लिए अपनी शैक्षणिक योग्यता बढ़ाने को उत्सुक हैं। ऐसी स्थिति में आपको अपने शिक्षा पदाधिकारी के पास एक आवेदन पत्र लिखकर उनसे अनुमति लेनी होगी। इसके लिए आवेदन पत्र कैसे लिखा जाता है । इसी के बारे में जानकारी प्राप्त करें। साथ में इस नमूने को भी देखें। सेवा में, जिला शिक्षा अधिकारी महोदय,  लखनऊ, उत्तर प्रदेश। विषय -- परीक्षा में बैठने हेतु अनुमति पत्र के लिए आवेदन पत्र। महाशय, निवेदन है कि मैं प्राथमिक विद्यालय, सुभाष नगर, लखनऊ में शिक्षक का दायित्व निर्वहन कर रहा हूं। मेरी वर्तमान शैक्षणिक योग्यता बी. ए. है। मैं अपनी शैक्षणिक योग्यता का विस्तार करना चाहता हूं। इस निमित्त मैं इलाहाबाद विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एम.ए. की परीक्षा में सम्मिलित होना चाहता हूं।  अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि मुझे उक्त परीक्षा में बैठने की अनुमति प्रदान करने की कृपा करें।  भवदीय राजेश जोशी प्राथमिक विद्यालय, सुभाष नगर, लखनऊ। दिनांक - इसे भी पढ़े

अपने क्षेत्र में पेयजल की समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए स्वास्थ्य अधिकारी को एक पत्र लिखें। अथवा कार्यकारी अभियंता को पत्र लिखकर पेय जल आपूर्ति में कमी की ओर ध्यान आकर्षित कीजिए

 अपने क्षेत्र में पेयजल की समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए स्वास्थ्य अधिकारी को एक पत्र लिखें।   अथवा,  कार्यकारी अभियंता को पत्र लिखकर पेय जल आपूर्ति में कमी की ओर ध्यान आकर्षित कीजिए। प्रे षक: रामलाल 52/ 2 सुभाष नगर, अहमदाबाद। दिनांक - 12.6.2022 सेवा में, कार्यकारी अभियंता जल विभाग अहमदाबाद। महोदय मैं सुभाष नगर का निवासी हूं। मैं आपका ध्यान सुभाष नगर में लगातार पेयजल की आपूर्ति में होने वाले कमी की ओर आकर्षित करना चाहता हूं। पिछले कई महीनों से दिन भर में एकाध घंटे के लिए जल आता है,जो - जो लोग दूसरी - तीसरी मंजिल पर रहते हैं, उन तक  तो एक बूंद भी पानी नहीं मिल रहा है। अब गर्मियां आने वाली है,  परेशानी और बढ़ सकती हैं। अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि जल आपूर्ति को नियमित और पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने की कृपा करें। सधन्यवाद। भवदीय रामलाल अपने नगर के विद्युत अभियंता को बिजली कटौती के कारण पढ़ाई में आने वाली कठिनाईयों की चर्चा करते हुए, इसमें सुधार के लिए पत्र लिखिए। प्रेषक: कार्तिक कृष्ण 25, माडल टाउन, चंडीगढ़। दिनांक - 14.3.23 सेवा में, विद्युत अभियंता महोदय, चंडीगढ़, पंजाब। मह

गई भैंस पानी में मुहावरे का अर्थ, वाक्य प्रयोग, कहानी, gai bhais pani me muhaware ka arth, sentence, story

चित्र
              गंगा नहाना मुहावरे का अर्थ   गई भैंस पानी में मुहावरे का अर्थ, वाक्य प्रयोग, कहानी, gai bhais pani me muhaware ka arth, sentence, story ऊंची दुकान और फीका पकवान मुहावरे गंगा नहाना मुहावरे का अर्थ    Gai bhais Pani me, muhaware ka arth, kam bante bante bigar jana.  Jab koi kam antim charan me ho aur achank kam bigar jaye ise kahte hai gai bhais pani me. गई भैंस पानी में मुहावरे का अर्थ, काम बनते बनते बिगड़ जाना। जब पूरी मेहनत और लगन से कोई किसी काम में ला हो और उसकी सिद्धि का समय आवे, और काम बिगड़ जाए, इसे कहते हैं, गई भैंस पानी में। गई भैंस पानी में मुहावरे का वाक्य में प्रयोग -- 1. राजेश ने चुपके-चुपके मोहन लाल से दुकान की जमीन सस्ते में तय कर ली थी। अगले दिन उसका बड़ा भाई सोहन आ गया। सोहन को देखते ही राजेश समक्ष गया, गई भैंस पानी में। 2. राजा कुछ भी कर लो। तुम्हारी दाल वहां नहीं गलेगी। समझ लो , गई भैंस पानी में। 3. ऐसा न कहो कि गई भैंस पानी में, अब कुछ नहीं हो सकता। मौसी अभी भी मान सकती है। मन छोटा मत करो वीरू। 4. चोरों ने रामनाथन के बंद घर में चोरी करने का सारा प्लान ठ

पर्यावरण, प्रदूषण और हमारा स्वास्थ्य (Pryawaran, pradushan and our health

चित्र
 Polution, polution and our health पर्यावरण , प्रदूषण और हमारा स्वास्थ्य कक्षा आठवीं, पर्यावरण और प्रदूषण पाठ का प्रश्न उत्तर, pryawaran pradushan summary, questions answers class 8th मनुष्य के अनावश्यक हस्तक्षेप से ही प्रकृति में गंदगी और प्रदूषण फैलता है। आज़ विश्व भर में जिस तरह औद्योगिकीकरण के कारण प्रदूषण बढ़ रहा है वह निश्चित रूप से पृथ्वी के विनाश का कारण बन सकता है। पर्यावरण का प्रदूषण हमारे स्वास्थ्य को भी बहुत आघात पहुंचा रहा है। मोटर वाहन, कल - कारखाने और विभिन्न प्रकार के संयंत्र पर्यावरण प्रदूषण के सबसे बड़े कारक हैं। आइए, इस लेख में प्रदूषण के कारण, उसका हमारे स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव और प्रदूषण से बचने के उपायों पर विस्तार से जानकारी प्राप्त करें। प्रदूषण के कारण औद्योगिकीकरण के कारण प्रदूषण तीव्र गति से बढ़ता जा रहा है। अत्यधिक ऊर्जा और उष्णता उत्पन्न करने वाले संयंत्र, मोटर वाहन, कल - कारखानों से निकलने वाले धुंए से हमारा वातावरण प्रदूषित, विषैला और गंदा होता जा रहा है। यह हमारे स्वास्थ्य के लिए अत्यंत घातक है। वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर यही स्थिति रही तो आने वाले ती