संदेश

मई, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

समुद्र का पानी खाड़ा ( लवणीय) क्यों होता है ? Samudra ka Pani khara kyu hota hai ? सबसे अधिक किस समुद्र का पानी खाड़ा (लवणीय) है ?

चित्र
  समुद्र का पानी खाड़ा ( लवणीय) क्यों होता है ? Samudra ka Pani khara kyu hota hai ? सबसे अधिक किस समुद्र का पानी खाड़ा (लवणीय) है ? समुद्र का पानी खाड़ा ( लवणीय ) क्यों होता है ?  Samudra ka pani समुद्र का पानी खाड़ा (लवणीय ) क्यों होता है ? यह प्रश्न आपके मन में हमेशा आता होगा। छोटी बड़ी इतनी सारी नदियां हैं, लेकिन उनका जल मीठा होता है, लेकिन इतना बड़ा सागर , जल का महा भंडार का जल खाड़ा होने के कारण पीने योग्य नहीं है। इतना ही नहीं बहुत देर तक उसमें रहिएगा तो चमड़ी भी गलने लगेगी क्योंकि समुद्र के जल में नमक लगभग 35 से 37 प्रतिशत तक है। तो आइए इस आलेख में हम जानते हैं कि समुद्र का जल खाड़ा ( लवणीय ) क्यों होता है ?   हम सब जानते हैं कि पृथ्वी पर 70 प्रतिशत हिस्सा पानी ही है और उसमें भी 97 प्रतिशत जल समुद्र और महासागरों में है जो खाड़ा होने के कारण पीने योग्य नहीं है। अमेरिका के नेशनल ओसियानिक और एटमोस्फियरिक एडमिनिस्ट्रेशन के रिसर्च के अनुसार यदि सभी समुद्रों से नमक निकाल कर जमीन पर फैला दी जाए तो उसकी परत 500 मीटर मोटी हो जाएगी। देखा आपने, समुद्र में कितना नमक आता है। समुद्र में इतना